मतदाता बनने के आवेदको में रोष मतदाता परिचय पत्र नहीं मिलते

मतदाता बनाने का 17 नव0 से 15 दिस0 तक उ0प्र0 में अभियान


उ0प्र0 मुख्य निर्वाचन अधिकारी स्तर से प्रदत्तर जानकारी अनुसार लोकसभा या विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण अभियान कार्यक्रम 17 नवम्बर से शुरू किया गया है। यह अभियान आगामी 15 दिस0 2020 तक चलेगा। अखिल भारतीय लोकाधिकार संगठन ने अफसोस जाहिर किया है कि निर्वाचन आयोग मतदाता पंजीकरण के कार्य को जिस तत्पर्ता से अंजाम दे रहा है उस तत्पर्ता से मतदाता परिचय पत्र का वितरण या फिर खराब होने या खोने वालों के परिचय पत्र पुनः बनवाने के कार्य को अंजाम नहीं मिल रहा है। मेरठ जनपद में ही गत लोकसभा 2019 से पूर्व अभियान के दौरान बने परिचय पत्रो (मतदाता परिचय पत्र कार्ड) जो कि लगभग एक लाभ से अधिक रहे में से अधिकांश का वितरण अभी तक नहीं हुआ है।
युवा मतदाता जिनके द्वारा इस अभियान में अपना वोटर आइडी कार्ड बनवाया था उसका नाम भी गत लोकसभा चुनाव में मेरठ छावनी क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र 47 मेरठ कैन्टोमेंट नाम समर्थ सिंहल द्वारा मतदाता सूची में नाम आ गया था। इसके अनुसार पहचान पत्र सं0 आरएएम 3872942 रही अन्य पहचान पत्र से मतदाता तो कर दिया पर मतदाता पहचान पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ। सम्बन्धित बीएलओ व तहसील व जिला निर्वाचन स्तर का कहना था कि मतदाता पहचान पत्र 
प्रदेश निर्वाचन स्तर से प्राप्त ही नहीं हुए जो हुए उन्हें ही वितरित कराया गया है। इस तरह वोट पंजीकरण कराते जाय पहचान पत्र मिलने नहीं कब तक चलेगा। 
मेरठ मण्डलायुक्त व प्रदेश मुख्य निर्वाचन स्तर पर लिखे जाने के बावजूद गत लोकसभा पूर्व पंजीकरण कराये अभियान में मतदाता पहचान पत्र अभी तक नहीं जवाब मिला न ही पहचान पत्र। मतदाता बनने की पात्रता भारत का नागरिक होना चाहिए व जिस क्षेत्र में मतदाता बनना चाहता है वहां का निवास हो। आयु 18 वर्ष पूर्ण की जा चुकी हो जनवरी 2021 में। आवेदन के लिए भारत सरकार द्वारा आनलाइन वेबपोर्टल www.votertal.eci.gov.in  विकसित किए जाने व इस माध्यम से प्रदत्त सेवाएं देने की जानकारी दी गई है। इसमें निर्वाचक नामावली में नाम शामिल करने या प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम शामिल करने, निर्वाचक नामावली से नाम विलोमित कराने या निर्वाचन नामावली में प्रवष्टियों की शुद्धि एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित कराने के कार्य हो सकेंगे।
इन सेवाओं के लिए उपरोक्त वेबसाइड पर अपने मोबाइल नम्बर माई मेल आईडी और वोटर आईडी नम्बर अथवा फेसबुक/ जी-मेल/ट्वीटर और लिंक लाॅगइन करके प्राप्त करने की बात कही गई है। फार्म 6 व 6ए, 7,8 व 8ए में सम्बन्धित आवेदन आनलाइन भी यथानिर्दिष्ट स्थानों पर जमा किया जा सकता। अपने क्षेत्र के बूथ लेविल अधिकारी, तहसील उपजिलाधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर जमा किया जा सकता है। आवेदन हेतु प्रारूप 6 में विवरण भरकर पासपोर्ट साइज फोटो, पते व उम्र प्रमाण पत्र सहित व नाम कटवाने हेतु प्रारूप 7 व नाम संशोधन हेतु प्रारूप 8 तथा एक ही विधानसभा में एक बूथ से दूसरे बूथ में नाम स्थानान्तरण हेतु प्रारूप 8क से आवेदन की व्यवस्था बताई गई है।
अखिल भारतीय लोकाधिकार संगठन के महामंत्री विपुल सिंहल ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि इस अभियान को कम से कम 31 दिस0 2020 तक किया जाय व इसमें डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र के आवेदन भी लिए जाने व उन्हें बनवाने की व्यवस्था की जाये। इसके लिए किस प्रारूप पर आवेदन किया जाना है यह स्पष्ट हो। श्री सिंहल ने यह भी अपेक्षा की है कि एक से अधिक स्थानों पर मतदाता बने मतदाता के पंजीकरण खत्म कर एक समय में एक स्थान पर ही पंजीकरण रखने का भी अभियान चलाया जाय। मतदाता आवेदन में सम्पर्क नम्बर दूरभाष, मोबाइल आदि के उल्लेख को भी अनिवार्य किया जाय।
मतदाता कार्ड समय से मतदाता को उपलब्ध हो
सभी चुनाव की एक मतदाता सूची बनें
चर्चा हो रही है एक देश एक राशन कार्ड व एक ड्राइविंग लाइसेंस आदि के अन्र्तगत एक मतदाता सूची चुनाव कोई भी हो को भी जल्द अमलीजामा पहनाया जाय। मांग यह भी है कि अमेरिका की भांति डाक से मतदाता की व्यवस्था को प्रोत्साहित किया जाय।
उ0प्र0 मुख्य निर्वाचन अधिकारी स्तर से काल सेन्टर/शुल्क रहित निर्वाचन हेल्पलाइन नं0 1950 की जानकारी देते हुए मतदान केन्द्रों पर पंजीकरण के लिए विशेष अभियान दिवस 22 नवम्बर रविवार व 28 नवम्बर शनिवार तथा 5 दिस0 शनि0 व 13 दिस0 2020 नियत करने की जानकारी भी दी गई हैं।
E-mail. ceo-uttarpradesh@eci.gov.in   webside: www. ceo-uttarpradesh.nic.in
- श्रम ब्यूरो