पेट के कीडे


 


 


पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने के कुछ सरल उपाय...


1- अनार के छिलकों को सुखाकर चूर्ण बना लें यह चूर्ण दिन में तीन बार एक -एक चम्मच लें, इससे पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं।


2- टमाटर को काटकर ,उसमें सेंधा नमक और कालीमिर्च का चूर्ण मिलाकर सेवन करें इस प्रयोग से पेट के कीड़े मर कर गुदामार्ग से बाहर निकल जाते हैं।


3- लहसुन की चटनी बनाकर उसमें थोड़ा-सा सेंधा नमक मिलाकर सुबह -शाम खाने से पेट के कीड़े नष्ट होते हैं।


4- नीम के पत्तों का रस शहद में मिलकर पीने से पेट के कीड़े समाप्त हो जाते हैं।